बक्सर, जून 24 -- चौंगाईं। प्रखंड क्षेत्र के गिरधरबरावं गांव में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री ददन यादव पहुंचे। जहां हवन एवं पूजन की शुरुआत की। साथ ही, हनुमानजी की मूर्ति को गांव में चारों तरफ प्रभातफेरी निकाल भ्रमण कराया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों लोग सम्मलित होकर जय श्रीराम के नारे का जयघोष किया। जिससे पुरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं, पूर्व मंत्री ने हनुमानजी की पूजा कर आशीर्वाद मांगा। इस मौक पर चन्दन यादव, बिट्टू यादव, पवन कुमार, अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...