लखीसराय, अप्रैल 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित गिरधरपुर पंचायत के गिरधरपुर गांव से मनोहरपुर तक का महज दो किलोमीटर का सफर लोगों के लिए असुविधाजनक नहीं, बल्कि जानलेवा बन चुका है। इस सड़क की जर्जर स्थिति के चलते आए दिन ही दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे राहगीरों और खासकर ई-रिक्शा चालकों व सवारियों को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तय कर पाना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों में कहीं-कहीं सड़क बची है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि चलते वाहन अचानक पलट जाते हैं। जिससे सवार यात्रियों की जान पर बन आती है। यह रास्ता रायपुरा, नरसिंघौली, शरमा, वीरुपुर, मनोहरपुर, निजाय, सदायबीघा, सायरबीघा, एजनीघाट, तुरकैजनी, जानपुर, भानपुर, फादिल आदि गांवों को प्रखंड मुख्यालय तथा एनएच 80 से जोड़ता है। ग्रा...