जौनपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गिरधरपुर गांव में मंगलवार देर रात करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। परिजनो मे कोहराम मच गया । यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह रात के अंधेरे में निजी स्तर पर बिजली व्यवस्था सुधारने का प्रयास कर रहा था। घटना से गांव मातम पसर गया । कोठवार घनघनुवा गांव के निवासी दयाराम का पुत्र 28 वर्षीय गुलशन निजी तौर पर बिजली से जुड़े कार्य करता था। मंगलवार की रात दस बजे वह पास के गांव गिरधरपुर गया था जहां उसे जंफर जोड़ने का कार्य करना था। ग्रामीणों ने बताया कि गुलशन जंफर जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया और वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे पास के एक...