लखीसराय, मई 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। वीरुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मिहला बीते चार दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार वह बीते शुक्रवार की दोपहर अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने की बात कहकर घर से निकली थी। जो अब तक वापस नहीं लौटी है। महिला के पति ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी घर से यह कहकर निकली थी कि वह बेटे का आधार कार्ड बनवाने जा रही है। मगर देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। हर संभव प्रयास बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है। इस संबंध में वीरुपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि आवेदन मिलने बाद मामले की जांच की जा रही है। कहा कि जल्द ही सुराग लगाकर उसे बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...