नई दिल्ली, फरवरी 21 -- JSW infrastructure share: बाजार में मचे हाहाकार के बीच शुक्रवार को पोर्ट के कारोबार से जुड़ी कंपनी- जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 9 प्रतिशत तक बढ़कर 260 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने पोर्ट सेक्टर में इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है।क्या है टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्च के शेयर के लिए 330 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 238 रुपये की पिछली क्लोजिंग से 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दिखाता है। बता दें कि इस हफ्ते कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।ब्रोकरेज ने क्या कहा मोतीलाल ओसवाल ने आगे मजबूत विका...