चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा प्रतिनिधि गिरते तापमान और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इन दिनों बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी और निमोनिया जैसे संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में बीमार पड़ने वाले बच्चों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है, जिससे अभिभावकों और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सदर अस्पताल के ओपीडी एक में बुधवार को 79, ओपीडी 2 में 39 और ओपीडी 3 में 77 मरीज पहुंचे। इनमें लगभग 10 प्रतिशत बच्चे थे, जो तेज जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और घरघराहट जैसी समस्याओं से पीड़ित थे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण बच्चे अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बच्चों के लिए दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है और गंभीर बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है। "...