हरदोई, जनवरी 6 -- हरदोई। जिले में बीते दो सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है। लगभग पांच दिनों से चल रही शीत लहर ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड बढ़ा दी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान भी दो डिग्री गिरकर 12.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को शीत लहर की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। मौसम वेधशाला के प्रभारी रमेश वर्मा ने बताया कि अगले एक, दो दिन तक सर्दी और बढ़ने की संभावना है। दिनभर धूप न निकलने, गलन और सर्द हवाओं के चलते तापमान लगातार नीचे बना हुआ है। सुबह और देर रात हालात सबसे ज्यादा खराब रहते हैं। सर्दी का असर मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों, मरीजों और आम नागरिकों सहित सभी वर्गों पर साफ नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...