बस्ती, जून 3 -- बस्ती। यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहां कानून का राज नहीं चल रहा है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स हैंडिल पर दिए गए इस प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने कही। मायावती ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जो राय दिया है उससे समूचा देश, प्रदेश सामना कर रहा है। विशेषकर दलित, गरीब, अल्पसंख्यक समाज पर सर्वाधिक कहर ढाया जा रहा है, पुलिस मामलों की ढंग से सुनवाई नहीं कर रही है। मायावती ने गिरती कानून व्यवस्था पर आईना दिखाया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सुश्री मायावती का कहना है कि ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध ...