नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Sanghi industries share: गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से एक कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज भी है। सीमेंट कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। इस गिरावट की वजह से शेयर ने एक बार फिर से 52 हफ्ते के निचले स्तर को टच किया है। इस बार शेयर की कीमत 55 रुपये से भी कम हो गई है।क्या है शेयर का परफॉर्मेंस सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो बुधवार को यह 53.06 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। ट्रेडिंग के अंत में शेयर की कीमत 53.74 रुपये थी। यह शेयर में 1.36% की गिरावट को दिखाता है। पिछले साल 21 फरवरी को शेयर 117 रुपये के हाई तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि इस साल शेयर डबल डिजिट में निगेटिव रिटर्न दे चुका है। तीन और छह मही...