साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। जिला मुख्यालय में भूगर्भीय जलस्तर लगातार गिरते जा रहा है। करीब 30 साल पहले यहां 12-15 फीट पर आसानी से पानी निकल जाता था। वर्तमान में 30 फीट पर भी पानी मिलना मुश्किल है। विशेषज्ञ इसके पीछे भूगर्भीय जल का अवैज्ञानिक तरीके से दोहन को मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह धड़ल्ले से हो रहे डीप बोरिंग है। हालांकि नगर परिषद से बिना अनुमति के डीप बोरिंग कराने पर रोक है। इसके बावजूद लोग चोरी छिपे डीप बोरिंग करवा रहे हैं। पूर्व में ही नगर परिषद ने दो सौ फीट से अधिक गहराई की बोरिंग कराने पर रोक लगाया था। कायदे से नगर क्षेत्र में बोरिंग कराने के लिए अब नगर परिषद से अनुमति भी लेना जरुरी है। इसके एवज में नगर परिषद की ओर से पांच हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उसे आवेदन के साथ जमा कराने के बाद नप...