मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अब पुलिस शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी गिरंद सिंह ने ग्रामवासी रामगोपाल के कहने पर विवादित खेत की जुताई अपने ट्रैक्टर से कर दी थी। इसी बात को लेकर गांव के ही फूल सिंह, उसके पुत्र मनोज, अनुज, प्रशांत, कमलकांत, योगेश, पुरुषोत्तम पुत्र मोहर पाल ने लाठी-डंड़ों से हमला बोल दिया। बचाने आई उसकी पत्नी सुमन, मां रेशमा देवी को भी हमला कर घायल कर दिया गया था। पिटाई से...