बुलंदशहर, मार्च 16 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक युवक से विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर ठगों ने पीड़ित युवक को फेसबुक पर मैसेज कर फंसाया और एक कंपनी की तरफ से गिफ्ट निकलने का झांसा देते हुए ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामविहार निवासी अरविंद पुत्र प्रमोद कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 25 फरवरी को सोशल साइट फेसबुक पर बने उसके एकाउंट पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला ने उसे मैसेज करने शुरू कर दिए, जिसमें उसने खुद को दुबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में पीआर मैनेजर बताया। पीड़ित के अनुसार आरोपी महिला ने उसे झांसा दिया कि कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए लोगों को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए जाते हैं। च...