भभुआ, अक्टूबर 23 -- आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी और अन्य अफसर रख रहे पैनी नजर भभुआ नगर थाना में दर्ज कराए गए हैं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में द्वितीय चरण में 11 अक्टूबर को मतदान होगा। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त है। आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी और अन्य अफसर इसके उल्लंघन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। भभुआ नगर थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज कराए गए हैं। बताया गया है कि चुनाव के दरम्यान मतदाताओं को गिफ्ट देना भी आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा अफसरों, राजनीतिक दलों, कोषांग के पदाधिकारियों...