शामली, जुलाई 1 -- जिले में रक्तदान शिविरों की आड़ में खून के व्यापार का मामला अब अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है। आरोप है कि कुछ आयोजक गरीबों और असहाय लोगों को महंगे उपहार और लालच देकर उनसे रक्तदान करवा रहे हैं। इस संबंध में मिल रही शिकायतों के बाद राज्य रक्त संरक्षण परिषद की सदस्य एवं रक्त सुरक्षा की संयुक्त निदेशक डा. दीपा अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को डॉ. दीपा अग्रवाल की अध्यक्षता में ज़ूम ऐप के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ डा. अनिल कुमार, रक्त नोडल अधिकारी डा. अथर जमील सहित जिले के समस्त ब्लड बैंक प्रतिनिधि और तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि भविष्य में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में किसी भी रक्तदाता को उपहार या किसी प्रकार का प्रतीक चिह्न देना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा...