पीलीभीत, जुलाई 18 -- बरखेड़ा। गांव कुर्रैया निवासी पीतम लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके यहां नाती का जन्म हुआ, तो नाती की ननिहाल से छोछक में कपडे आए थे। पडोस में रहने वाले भतीजे को भी उपहार स्वरूप कपड़े दिए गए। कुछ देर बाद भतीजे ने कपड़े वापस कर दिए। इसी बात को लेकर आठ जुलाई को सुबह दस बजे कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर रीतराम, उसकी पत्नी पुष्पा देवी और उसकी मां बिटोली देवी ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी। इससे पीड़ित और उसकी पत्नी को गंभीर चोंटे आई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि मामला दर्जकर जांच कराई जा रही है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...