भागलपुर, अप्रैल 25 -- पीरपैंती-गोड्डा (झारखंड) एनएच 133 के किनारे बाराहाट के व्यस्त बाजार में स्थित जय माता दी गिफ्ट हाउस एंड जनरल स्टोर में गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे भीषण आग लग गई। प्रोपराइटर संजीव गुप्ता, जो कमलापुरी गिफ्ट और साज-सज्जा के थोक विक्रेता हैं, के 150 फीट लंबे गोदाम में महंगे गिफ्ट आइटम, शादी-विवाह की सामग्री, शीशा, थर्मोकोल, कागज के बर्तन, आदि सामान भरा था। बिहार और झारखंड के दर्जनों गांवों से खरीदार रोज आते थे। आगलगी से 50-70 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय दुकान में केवल एक स्टाफ था, जिसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर गोदाम बंद कर दिया। फिर भी, आग तेजी से फैली और बाजार धुएं से भर गया। स्थानीय लोग, एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता, सीओ मनोहर कुमार, ईशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, विधायक के भाई आल...