सुपौल, दिसम्बर 20 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि जिले के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी चौक के पास पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में की गई, जिसमें ट्रक में लकड़ी के तहखाने के अंदर छिपाकर लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिफ्ट आइटम की आड़ में एक ट्रक के जरिए शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मझारी चौक के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इसके बाद करीब 20 किलोमीटर तक पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में बने लकड़ी के ...