झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता दोस्ती का प्रतीक वेलेंटाइन-डे वीक शुक्रवार से शुरू होगा। पहले दिन मूक गुलाब इसके साक्षी होंगे और रोज-डे से इसकी शुरूआत होगी। वहीं वीक के दो दिन पहले शहर के बाजार तज उठे हैं। टेडी-वियर, चॉकलेट्स, ऑर्टीफिशियल ज्वैलरी, स्टेशनरी, ग्रीटिंग, वॉच की बहार है। खासतौर से युवा दोस्तों-अजीजों को इसका बेसब्री से इंतजार है। हालांकि खरीदारी शुरू हो गई है। शुक्रवार से शुरू होकर वेलेंटाइन-डे वीक पूरे सात दिनों तक चलेगा तो 14 फरवरी को अगले साल के लिए विदा हो जाएगा। वीक का हर दिन खास होगा। इसके बाद हिसाब बुधवार को सीपरी, सदर, बड़ाबाजार, मानिक चौक, बिसाती बाजार, नरिया बाजार, सिंधी तिराहा, परसठ, गुरसाईपुरा, नगरा, नैनागढ़, महावीरनपुरा, खातीबाबा, नंदनपुरा सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले बाजारों में रौनक रही। खास तौर से युवा अपने ...