भागलपुर, अक्टूबर 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन के श्रेणी (कटेगरी) में बदलाव के लिए ड्रोन से यात्रियों की संख्या (फुटफॉल) व आय का आकलन किया जा रहा है। सामान्य दिनों में इस स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार की संख्या यात्री आवागमन करते हैं। टिकट बिकने की संख्या ऑनलाइन को छोड़कर 15 से 18 हजार प्रतिदिन होती है। त्योहार के समय यह बढ़कर यात्रियों और टिकट बिकने की संख्या में इजाफा हो जाता है। दरअसल, रेलवे स्टेशनों की श्रेणी का निर्धारण अब केवल वार्षिक आय पर निर्भर नहीं करता, बल्कि स्टेशन पर प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या (फुटफॉल) को भी समान महत्व दिया जाता है। पुराने वर्गीकरण में नई व्यवस्था एनएसजी -1 से एनएसजी -6 में यात्रियों की संख्या और आय दोनों के आधार पर स्टेशनों को श्रेणीबद्ध किया गया है। ड्रोन से हो रही है फुटफॉल...