लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊÜ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग तिलक नगर के महाराजा अग्रसेन पार्क में रविवार को मंत्रोच्चार से मंडल सदस्यों एवं पंडाल बनाने वालों ने भूमि पूजन किया। श्री श्याम ज्योत मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि यह भूमि पूजन 28 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्री श्याम निशानोत्सव के लिए हुआ, जिसमें भव्य श्याम दरबार की नींव रखी गई। अनुपम ने बताया कि श्री श्याम निशानोत्सव में बाबा श्याम के भव्य दरबार को गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर असीम मात्या सजाएंगे। अमन तलवार टेंट का कार्य करेंगे। निशानोत्सव की शुरुआत 28 फरवरी को कोलकाता के संजय पारीख, संजय शर्मा, अनमोल शुभम और एक मार्च को कोलकाता के रवि बेरीवाल, अवि व प्रदीप आशीर्वाद, संजय शर्मा श्याम भक्तों के महाकुम्भ में बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। कानपुर के बाजोरिया ...