बक्सर, नवम्बर 11 -- सख्ती बैलेट मतों की गिनती के दौरान रखी जाएगी पूरी निगरानी दो सौ मीटर की दूरी पर अनाधिकृत प्रवेश पूरी तरह से रोक बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के चारों विधानसभा की मतगणना बाजार समिति स्थल में होगी। यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है। सभी कर्मियों को मतगणना से करीब दो घंटा पूर्व बाजार समिति स्थल पर पहुंच जाना होगा। सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ड्यूटी पर तैनात कर्मी, अलग-अलग पार्टियों के एजेंट जो एक बार अंदर चले गए। यदि वह बाहर निकलते है। तो उन्हें दोबारा प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इससे कुव्यवस्था फैलने की संभावना रहती है। इस आशय की जानकारी सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने दी। बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला प्रशासन के स्तर से निर्गत पास वाले व्यक्ति ही मतगणना स्थल के अंदर प्रव...