हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- कोटाबाग। काश्तकार विकास समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से भूमि दुग्ध एवं कृषि उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, गिनती गांव में किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक, कीटनाशक तथा प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने हेतु एक नए कृषि इनपुट आउटलेट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला प्रबंधक मुकेश बेलवाल, लीड बैंक अधिकारी अमित बाजपेई, इफको के एरिया मैनेजर दीपक कुमार और इफको एमसी के मार्केटिंग क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तराखंड पुनीत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर काश्तकार विकास समिति की अध्यक्ष माया नेगी, सर्वोदय स्वायत्त कृषि उत्पाद एवं विपणन सहकारिता के अध्यक्ष सुदर्शन नेगी, सचिव मदन चंद्र बधानी तथा भूमि एफपीओ के संचालक मंडल और सीईओ धीरेंद्र मसीवाल सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौर...