बांका, जून 23 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गिधौड़ा गांव में मोबाइल लेनी - देनी के विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी । घटना में पीड़ित रौशन कुमार ने गांव के ही हंसराज सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत की है। बताया कि दो दिन पूर्व हंसराज के साथ गांव के चौपाल पर बैठे थे। इस दौरान हंसराज के मोबाइल से बात करने के दौरान हाथ से गिर पड़ा । जिससे मोबाइल का स्क्रीन खराब हो गया । इस पर हंसराज रौशन से नई मोबाइल खरीदकर देने पर दबाव बनाने लगा । रौशन के मना करने पर हंसराज ने आपा खो दिया । अपने कुछ साथियों को बुलाकर रौशन की जमकर पिटाई कर दी । ग्रामीणों द्वारा जख्मी रौशन को अचेतावस्था में सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेज दिया । थानाध्यक्ष मंटू कुमार न...