जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। ठाकुर अनुकुलचंद्र की जयंती को लेकर गिधनी वार्षिक धार्मिक समारोह का आयोजन होना है। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 1 अक्तूबर को गिधनी स्टेशन पर हावड़ा टाटानगर मार्ग की तीन जोड़ी ट्रेनों को को अपडाउन में ठहराव दिया है। इनमें टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। ट्रेनों को गिधनी स्टेशन पर ठहराव देने से झारखंड बंगाल और ओडिशा निवासी ठाकुर अनुकुलचंद्र के शिष्यों और श्रद्धालुओं को आवागमन में सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...