चतरा, फरवरी 15 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे गिद्धौर प्रीमियर लीग सीजन 2 के लीग मैच में शुक्रवार को दो मैच खेले गया। पहला मैच हिंदुस्तान फाइटर बनाम मुकेश वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुकेश वॉरियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 87 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुकेश वॉरियर्स के तरफ से सर्वाधिक रन यशवंत कुमार 19 रनों का योगदान दिया। हिंदुस्तान फाइटर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित तीन, सोनू दो और शहजाद ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी हिंदुस्तान फाइटर ने 11 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंकित सिंह को हीरा टाइल्स मार्बल की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसर...