जमुई, नवम्बर 22 -- गिद्धौर, निज संवाददाता गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों फुट ओवरब्रिज के मरम्मतिकरण कार्य के चलते रेल यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य के लिए फुट ओवरब्रिज के दोनों सिरों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। साथ ही ढ़लाई के लिए कंक्रीट स्लैब भी उखाड़ दिए गए हैं। इसके कारण यात्रियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मजबूरीवश उन्हें रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है। यह न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि विशेषकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए अत्यंत कष्टदायक साबित हो रहा है। यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेशन प्रशासन ने वैकल्पिक व्...