जमुई, जून 21 -- गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों से इस ईलाके के रेल यात्रियों को अपने रेल यात्रा को ले आवगमन के दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक मालगाड़ी बुधवार से खराब होने के कारण इस रूट की सभी ट्रेनों का आवागमन अप मेन लाइन से कराया जा रहा है। जिसके कारण रेल यात्रियों को स्टेशन पर अपनी रेल यात्रा के दौरान भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। वहीं रेल यात्री जान जोखिम में डाल कर स्टेशन पर रेल लाइन पार कर रेल यात्रा करने को विवश हैं। बताया जाता है कि गिद्धौर स्टेशन पर मालगाड़ी के लंबे समय तक खड़े रहने के कारण प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जिससे ट्रेनों का संचालन मेन अप लाइन से कराया जा रहा है। मे...