चतरा, अप्रैल 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को महारामनवमी पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकली गई झंडा जुलूस व झांकी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। विवेकानंद क्लब हेट मोहल्ला द्वारा बच्चियों ने शानदार शोभायात्रा निकाला। इस क्रम में बच्चियों ने जमकर अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन किया। बच्चियों के प्रदर्शन व नृत्य से संपूर्ण वातावरण राममय हो गया। वहीं इसी मोहल्ले द्वारा छुआछूत पर आधारित दिल को छू लेने वाली झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी देखकर लोगों ने जमकर प्रशंसा व सराहना किया। इस प्रकार बिचली मोहल्ला द्वारा कर्जदार किसान पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस झांकी के माध्यम से कर्ज में डूबे किसान कितनी बेबस रहते हैं, सहित अन्य बिंदुओं को भी दर्शाया गया था। अंत में किसान कर्ज न देने के कारण फांसी लगा...