जमुई, जुलाई 30 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के बाबू टोला अवस्थित गिद्धौर काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मां काली की सलौनी पूजा पुरे नियम निष्ठा के साथ विधिवत संपन्न हो गयी। बतातें चलें की लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व इस काली मंदिर का निर्माण गिद्धौर राज रियासत द्वारा करवाया गया था। तब से लेकर आज तक मां काली के मंदिर में विधिवत रुप से सावन माह में सलौनी पूजा कराने की यहां वर्षों पूर्व परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी पतसंडा गांव वासी श्रद्धालुओं द्वारा सावन माह क्षेत्र के विद्वान पंडित शैलेन्द्र पांडेय, डब्लू पांडेय, बबलू पांडेय द्वारा ग्रामीणों द्वारा गठित पूजा समिति सदस्यों के सहयोग से मां काली की सलौनी पूजा यहां करवाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा मां काली की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय ज...