जमुई, नवम्बर 4 -- गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के रतनपुर गुगुलडीह बाईपास सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गेनाडीह गांव जानेवाली मोड़ के निकट पलट गयी। इस घटना में मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं गिद्धौर धोबघट भाया मांगोबंदर सड़क मार्ग पर रविवार की रात्रि बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर धान खेत में जा पलटी। इस घटना में ट्रक को काफी नुकसान होने की बात बताई जाती है। हलांकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की बात नहीं बतायी गयी है। इधर घटना की जानकारी गिद्धौर पुलिस को मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है। ग्रामीण सड़कें बदहाल, मरम्मती की बाट जोह रहे ग्रामीण झाझा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें बदहाल है लेकिन इसकी मरम्मत के लिए प्रयास नहीं हो रहे हैं। खासकर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ...