जमुई, दिसम्बर 10 -- गिद्धौर । निज संवाददाता डीएम के निर्देश मिलते ही गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत स्थानीय प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान गिद्धौर बाजार में बुधवार को चलाया गया। इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में गिद्धौर झाझा बस स्टैंड, मुख्य राजमार्ग जमुई के लार्ड मिंटो टॉवर के समीप स्थित प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। जहां मानक के विपरीत अतिक्रमित स्थलों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व सीओ द्वारा नोटिस कर स्थानीय बाजार के दुकानदारों एवं आवासीय लोगों को जिन्होंने अपने स्थल से बढ़कर सरकारी भूमि को सड़क किनारे अतिक्रमित किया था। उन्हें सख्त निर्देश देते हुए अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत दी गयी। इसी कड़ी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा गिद्धौर बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाया ...