जमुई, दिसम्बर 8 -- गिद्धौर, निज संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र के संबंधित संकुल अंतर्गत 15 लोक शिक्षण केंद्रों पर अक्षर आंचल योजनात अंतर्गत आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार के देखरेख में संबंधित परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवक की मौजूदगी में विधिवत संपन्न हो गया। इस दौरान गिद्धौर में संबंधित 15 लोक शिक्षण केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 3060 के विरुद्ध 2348 महिला एवं पुरुष नव साक्षरों ने बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में भाग लिया। इधर परीक्षा के दौरान लोक शिक्षण केंद्रों पर चल रहे परीक्षा का निरीक्षण बीईओ निलेश कुमार द्वारा किया गया। वहीं निरीक्षण के क्त्रम में प्रखंड केआरपी संजीव कुमार से परीक्षा के हर गतिविधि की जानकारी ली। बताते चलें कि समग्र शिक्षा के दिशा नि...