चतरा, नवम्बर 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर झारखंड सरकार द्वारा मेधा डायरी का स्टॉल खोला जाएगा। स्लॉट खोले जाने को लेकर अंचल अधिकारी द्वारा भूमि आवंटित कर विभाग को सौंप दिया है।बताया गया कि जल्द ही मेधा डायरी का स्टॉल का निर्माण किया जाएगा। जहां पर मेधा डायरी के सभी तरह की उत्पाद का खरीदारी कर सकेंगे। साथ ही साथ किसान दूध का बिक्री भी इस स्लॉट में सरकारी दर पर कर सकेंगे। इधर गुरुवार को मेधा डायरी के अधिकारियों ने आवंटित भूमि का मुआयना किया। मौके पर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा के अलावे कई अंचल के कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...