चतरा, जनवरी 1 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय द्वारा गिद्धौर मुख्य चौक के समीप से रेल लाइन गुजारने को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रेलवे लाइन को गिद्धौर मुख्य चौक से एक किलोमीटर दक्षिण दिशा से गुजारने की मांग किया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बुधवार को सांसद कालीचरण सिंह को ज्ञापन सौंप कर पहल करने की मांग किया है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य चौक के समीप धनी आबादी है।जबकि कई किसानों का जमीन जाने की संभावना है। कई किसानों का जमीन बहुत ही कम है।वैसे में किसानों के। साथ ही साथ ग्रामीणों को परेशानी होने की संभावना है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर रेल मंत्रालय से मुख्य चौक से एक किलोमीटर दक्षिण दिशा से रेलवे लाइन गुजारने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...