जमुई, नवम्बर 11 -- गिद्धौर । निज संवाददाता 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में चुनाव के दौरान कुल 67 मतदान केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। इस दौरान क्षेत्र के संबंधित सभी मतदान केंद्रों से कंट्रोल रूम को मिले आंकड़े के अनुसार प्रखंड में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं ने 67.69 प्रतिशत तो पुरूष मतदाताओं ने 72.93 प्रतिशत मतदान किया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाताओं ने खुले मन से स्वच्छ लोकतंत्र को गढ़ने में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर मतदान को ले जमुई विद्यायक श्रेयसी सिंह ने मतदान केंद्र संख्या 120 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव, झाझा विद...