जमुई, जून 10 -- गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले महादलित टोला से गिद्धौर पुलिस ने 33 लीटर देशी शराब को बरामद किया है। वहीं शराब निर्माण में प्रयोग होने वाली भट्टी एवं 500 किलो फुला हुआ जावा महुआ को भी गिद्धौर पुलिस ने नष्ट किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगरा महादलित टोला में गिद्धौर पुलिस को देशी शराब निर्माण कर इसके बिक्त्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में त्वरित कारवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गंगरा मुसहरी निवासी बुद्धू मांझी एवं पंकज मांझी के घर से प्लस्टिक के जार में रखे 15 एवं 18 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया। शराब बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी...