जमुई, अक्टूबर 13 -- गिद्धौर। थाना क्षेत्र के गंगरा जाने वाली सड़क मार्ग में एक टेम्पू वाहन से अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं शराब बरामदगी को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया शनिवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक टेम्पू चालक अपना वाहन से शराब के कार्टून को फेंकने लगा। जब टेम्पू वाहन को खदेड़कर पकड़ा गया। कार्टून की जांच की गई तो उसमें 375 एमएल का 11 पीस अंग्रेजी शराब मिला। वहीं 13 पीस शराब वाहन से फेकने के कारण नष्ट हो गया। वहीं गश्ती में मौजूद पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक राजेश्वर साह द्वारा 11 पीस अंग्रेजी शराब सहित शराब तस्कर गंगरा निवासी स्व. चानो राम के पुत्र राकेश कुमार को हिरासत लिया गया। वहीं शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस अभिय...