चतरा, जुलाई 7 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मालंबियों का मुहर्रम पर्व प्रखंड के द्वारी, गांगपुर, बारिसाखी व मंझगांवा पंचायत में रविवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया।जबकि गिद्धौर व पहरा पंचायत में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। इस मौके पर पंचायत के अखाड़ों द्वारा ताजिया जुलूस निकल गई। इस क्रम में युवकों, बूढ़े व बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कर्तव्य प्रस्तुत किया गया। जबकि डीजे के साउंड पर युवकों ने जमकर थिरके। जबकि या अली, या हुसैन के नारे बुलंद किया। विभिन्न कर्बला में सिरनी व मलीदा भी चढ़ाया गया। मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा,थाना प्रभारी कुमार गौतम क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रहे थे। जबकि विभिन्न अखाड़े व गांव में प्रतिनियुक्त दंडाध...