जमुई, जून 9 -- गिद्धौर, निज संवाददाता रविवार की सुबह गिद्धौर झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 पर करीब एक घंटे तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हुआ यह जाम धीरे-धीरे इतना विकराल हो गया कि बिहार ग्रामीण बैंक, गिद्धौर शाखा से लेकर स्थानीय डाकघर तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। जाम की मुख्य वजह भारी मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारें रहीं। जिनके कारण मुख्य राजमार्ग पर ट्रैफिक वन वे हो गया। इससे दोपहिया व हल्के वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में राहगीर और स्थानीय लोग घंटों परेशान रहे। सबसे अधिक कठिनाई उन यात्रियों को हुई जो रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। कई यात्री अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके। जिससे उन्हें ट्रेन भी छूटने की आशंका सताने लगी। स्थानीय लोगों ने प्रशा...