जमुई, जनवरी 1 -- गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर गंगरा मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा महादलित टोला निवासी उमेश मांझी की पत्नी सावित्री देवी उर्फ हुरवा मांझी 45 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो तेज रफ्तार में आ रही ऑटो वाहन द्वारा झाझा की ओर से आने के क्रम में सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया गया। जहां घटना स्थल पर ही उमेश मांझी की पत्नी सावित्री देवी उर्फ हुरवा की मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को मिलते ही मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ ह...