चतरा, दिसम्बर 11 -- गिद्धौर प्रतिनिधि गिद्धौर रेलवे लाइन से जल्द जुड़ जाएगा। रेलवे लाइन को लेकर रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे का कार्य कोलकाता के सीई टेस्टिंग कंपनी के द्वारा शुरू किया गया है। बताया गया कि रेल लाइन कटकमसांडी से गिद्धौर होते चतरा जोड़ा जाएगा। जबकि गिद्धौर में स्टेशन का भी निर्माण किए जाने का प्रस्ताव है। इधर ग्रामीणों ने गिद्धौर को रेलवे लाइन से जोड़े जाने की खबर से हर्ष व्यक्त किया है। जबकि रेल मंत्रालय भारत सरकार से ग्रामीणों ने गांव से करीब एक किलोमीटर दक्षिण दिशा से रेलवे लाइन गुजारने की मांग किया है। ताकि आबादी वाले क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ-साथ खेती किसानी को नुकसान ना हो।इधर सर्वे कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि सर्वे का कार्य तीन फेस में किया जाएगा। सर्वे कार्य में आबादी...