जमुई, नवम्बर 18 -- जमुई/गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के गिद्धौर बाजार से होकर गिद्धौर जमुई को जोड़ने वाली बायपास सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है। सड़क के जर्जर हो जाने से इस इलाके के यात्री व दोपहिया वाहनों एवं क्षेत्र के राहगीरों को उक्त सड़क पर आवागमन के दौरान घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जर्जर सड़क से जुड़े ग्रामीणों के इस मूलभूत समस्या की सुधि लेने वाला यहां कोई नही है। बताते चलें की बीते तीन वर्ष पूर्व लाखों खर्च कर इस इलाके के लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए गिद्धौर से जिला मुख्यालय तक क्षेत्र के लोगों के आवगमन के लिए इस सड़क का निर्माण यहां करवाया गया था। लेकिन उक्त बायपास सड़क पर इन दिनों भारी वाहनों के आवागमन एवं अत्यधिक भार से यह बायपास सड़क क्षतिग्रस्त होकर जहां-तहां से टूट कर खराब हो गयी है। ...