जमुई, मई 31 -- गिद्धौर कोल्हुआ बायपास रोड की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश गिद्धौर कोल्हुआ बायपास रोड की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासन से कार्रवाई की मांग भरी भरकम पोकलेन गाड़ी के चलने से खतरा फोटो - 08 परिचय - जर्जर स्थिति में गिद्धौर-कोल्हुआ बायपास रोड की तस्वीर गिद्धौर निज संवाददाता गिद्धौर से कोल्हुआ तक जाने वाली बायपास सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। पहले से ही खस्ताहाल इस सड़क पर अब भारी भरकम पोकलेन मशीन के चलने से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। कुमरडीह गांव निवासी समाजसेवी बिमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मार्ग पर लंबे समय से बालू से लदे भारी ट्रकों का आवागमन हो रहा है। जिससे सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब पोकलेन जैसी भारी म...