जमुई, जून 11 -- गिद्धौर। निज संवाददाता मंगलवार को गिद्धौर स्थित सूर्यनारायण पुस्तकालय परिसर में जनता दल यूनाइटेड द्वारा गिद्धौर के प्रख्यात हिंदी कवि, साहित्यकार, पत्रकार और राजनीतिक विचारक स्व प्रभात सरसिज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने प्रभात सरसिज के साहित्यिक योगदान, सामाजिक सरोकार एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन न केवल गिद्धौर, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सभा को संबोधित करते हुए झाझा के विद्यायक दामोदर रावत ने गहन भावुकता के साथ कहा कि प्रभात सरसिज जी मेरे लिए मार्गदर्शक रहे हैं। मैं उम्र में उनसे बहुत छोटा था, लेकिन उनके सान्निध्य में कार्य करते हुए गिद्...