जमुई, नवम्बर 7 -- गिद्धौर, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी पुष्पा देवी पति स्व. शशिकांत दुबे के घर का ताला तोड़ चोरी कर ली गयी। मामले में गिद्धौर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गयी है। चोरी की घटना से पीड़ित पुष्पा देवी ने बगल के पड़ोसी पर चोरी का आरोप लगाया है। कहा कि घर का ताला तोड़ घर में घुस नकदी जेवर कपड़ा, कांसा पीतल का बर्तन सहित कई बहुमूल्य समानों की चोरी कर ली। उन्होंने आगे बताया कि घटना में घर में रखे सोने की कानबाली, चांदी की सिकड़ी, दो जोड़ी पायल, पंद्रह हजार नगद, कांसा, पीतल का बर्तन सहित कई जरूरी कीमती समानों की चोरी कर ली गयी। वे घर से अपने मायके देवघर गयी हुई थी। जब लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा है। सारा सामान तितर-बितर है। घटना मंगलवार की बतायी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...