जमुई, फरवरी 25 -- गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर नकेल कसने को लेकर गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को महुली नदी से अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिली। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए महुली नदी से एक ट्रैक्टर पर अवैध तरीके से बालू लाद कर ले जाने के क्रम में उसे जब्त कर लिया। वहीं अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी जब महुली नदी के पास पहुंची तो देखा कि एक ट्रैक्टर जिस पर बालू लोड है। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर तेजी से स्कुल की तरफ भागने लगा। जिसका पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। तत्पश्चात ट्रैक्टर के पास पहुंचा एवं निरीक्षण के क्रम में बालू लदे ट्रैक्टर वाहन महिंद्रा...