जमुई, अक्टूबर 6 -- गिद्धौर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड़ महादलित टोला में शनिवार की देर रात एक विवाह स्थल देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर बाराती एवं दुल्हन पक्ष, महादलित टोला वासियों में विवाह से पूर्व ही डीजे बजाने को लेकर आपसी विवाद हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। घटना में दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कुलो मांझी की पुत्री माधुरी कुमारी की शादी बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी राधे मांझी के पुत्र रंजीत मांझी से तय हुई थी। जिसका शनिवार की रात खुशनुमा माहौल में विवाह होने वाला था जो मामूली विवाद से गहराते हुए भयंकर मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। बारात आने के बाद बारात पक्ष से डीजे बजाने के क्रम में बारा...