जमुई, अगस्त 19 -- गिद्धौर। संवाददाता सरकार स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों क्षेत्रों में गांव कस्बों को स्वच्छ बनाने की दिशा में विभागीय स्तर पर कई तरह की विभागीय कवायद कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के मामले में बेहतर मिशाल पेश की जा सके। लेकिन इन दिनों गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत अंतर्गत पढ़ानेवाले नयागांव में सरकार के स्वच्छता मिशन योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर बना अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कुंधुर कचरा प्रबंधन के बजाय पशु चारा भंडारण का केंद्र बना हुआ है। बताते चलें कि उक्त पंचायत में कचरा निस्तारण को लेकर लाखों रुपए खर्च कर यहां इस योजना की शुरुआत की गई थी ताकि पंचायत के विभिन्न वार्डों से आने वाले सूखे एवं गिला कचरा का इस डंपिंग यार्ड में निस्तारण कर इसे रीसाइक्लिंग कर अन्य जरूरी उपयोग ...