जमुई, दिसम्बर 25 -- गिद्धौर, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली अनुसूचित विद्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय में लगे समरसेबल पंप के चोरी करने एवं विद्यालय में लगे पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने का एक मामला प्रकाश में आया है। वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में पुआल जलाकर विद्यालय को गंदा कर दिया। उक्त मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक विकास कुमार पासवान ने बताया कि विद्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय के समरसेबल मोटर को चोरी करने का प्रयास किया गया। साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए लगे पेयजल व्यवस्था के पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही विद्यालय में पुआल जलाकर विद्यालय परिसर को गंदा कर दिया गया। जिससे विद्यालय प्रबंधन के शिक्षक आहत हैं। इधर विद्यालय में हुए इस घटना की ...