जमुई, अक्टूबर 22 -- गिद्धौर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर गिद्धौर थाना के निकट बनाये गये एसएसटी चेक पोस्ट पर एसएसटी निगरानी दल के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से एक लाख पांच हजार रुपये एसएसटी टीम के अधिकारी के द्वारा बरामद किया गया। थाना के निकट बने चेक पोस्ट पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा जब्त रुपये को सीज कर वरीय अधिकारी को अग्रेतर कारवाई के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना के निकट एसएसटी निगरानी दल द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन जांच के क्रम में मंगलवार दोपहर गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सीओ आरती भूषण सहित पुलिस बल के जवान द्वारा जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से एक लाख पांच हजार रुपये जब्त किया गया। पूछताछ के क्रम में पिकअप वाहन चालक झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवा...